डीएम एसपी ने अर्धसैनिक बलों के साथ कोपागंज में किया रूट मार्च

मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार के नेतृत्व में विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद की घोसी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों ने कोपागंज बाजार में रूट मार्च किया। रूट मार्च के दौरान कोपागंज कस्बे में स्थित विभिन्न गालियों, मार्गों एवं प्रमुख चौराहे से रूट मार्च गुजरा। इस दौरान विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के संदेश भी दिए गए। इसके अलावा इस रूट मार्च के माध्यम से लोगों में निडर होकर मतदान हेतु प्रेरित करने का कार्य भी किया गया।रूट मार्च के दौरान ही बाजार में कई स्थलों पर भारी संख्या में कटिया कनेक्शन एवं अवैध रूप से संचालित आरा मशीन तथा पावर लूम संचालित होने का मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को तत्काल इस संबंध में जांच कर संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रूट मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, उप जिलाधिकारी सदर आनंद कनौजिया सहित संबंधित क्षेत्राधिकारी घोसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त थानों के थानाध्यक्ष एवं भारी संख्या में पुलिस तथा अर्ध सैनिक बल शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ