ठेकमा /आजमगढ़ | ग्राम प्रधान सुरेश पासी के नेतृत्व में एएनएम जय पत्ती देवी का विदाई का कार्यक्रम भीरा पुरुष छात्र संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर सरोज एवं समस्त ग्रामीण के नेतृत्व में यह कार्यक्रम रखा गया था प्रधान सुरेश पासी का कहना था कि हमारे क्षेत्र की ए एन एम जय पत्ति देवी का कार्य सराहनी रहता था कभी भी किसी समय महिलाओं की समस्या डिलीवरी उनका फोन करने पर तुरंत हाजिर हो जाती थी उनके कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है आशा सुपरवाइजर सीमा सिंह ग्राम भीरा प्रधान सुरेश पासी पूर्व छात्र संघ नेता चंद्रशेखर सरोज साल भेंट कर सम्मानित किया ग्राम प्रधान सुरेश पासी ग्रामीणों ने बोला की ए एन एम की कमी हम लोगों को महसूस होगी।
जब तक हमारे क्षेत्र के अंदर थी हम लोगों को कभी कुछ एहसास नहीं हुआ कुछ गरीबों का कहना था कि हम गरीब हैं प्राइवेट अस्पताल में जाएंगे तो हमारे पास इतने पैसे नहीं है भीरा ग्राम सभा में ए एन एम जय पत्ती देवी ने सबको आश्वासन देती थी कि आप लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है जब तक मैं हूं पूरा प्रयास करूंगा कि नॉर्मल डिलीवरी हो इससे भिरा ग्राम के अंदर लोकप्रिय हो गई थी कुछ महिलाएं भी उनके जाने से अपने आंसू को रोक नहीं पा रही थी
0 टिप्पणियाँ