हर बूथ पर 50 नए वोटर बनाएगी भाजपा

ठेकमा/आजमगढ़ | वोटर_चेतना_महाअभियान कार्यक्रम के अंतर्गत  भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष चौवे एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई_ठेकमा सरस्वती शिशु मंदिर , मिर्जापुर ठेकमा में आयोजित मण्डल पदाधिकारियों, शक्ति केंद्र संयोजक व बूथ अध्यक्ष की बैठक में मुख्य_अतिथि के रूप में सूरज प्रकाश श्रीवास्तव  वोटर चेतना महाअभियान कार्यक्रम व कल दिनांक 27 अगस्त को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री  की मन_की_बात_कार्यक्रम को सफलता पूर्वक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित किए की प्रधानमंत्री के कार्यों की हर गांव में जनता तक पहुंचाएं बैठक में  , मंडल ठेकमा के अध्यक्ष श्री संतोष चौबे जी  आईटी संयोजक विकास गिरी प्रमोद राय ,बबलू राय, मंडल महामंत्री अभिषेक राय ,राकेश मिश्रा अशोक गुप्ता,सनोद मौर्य,बबलू सहित अपेक्षित कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहें।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ