सर्वसम्मति से जिला मीडिया प्रभारी चुने गए डॉ. रामजन्म दूबे


 उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की बैठक संपन्न 
आजमगढ़ | शनिवार को वैश्ली इण्टर कॉलेज कैंपस में उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद आजमगढ़ की बैठक आहूत की गई l जिलाअध्यक्ष डॉo अजीत कुमार सिंह ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य बंधुओ को एकजूट करके शैक्षणिक गतिविधियों में सुधारात्मक कदम उठाया जा सकता है ।सभी को एकत्रित करने की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से  जिला मंत्री यूपीपीपी डॉ. देवेंद्रनाथ पाण्डेय, जावेद अहमद अंसारी जिला संगठन मंत्री यूपीपीपी तथा जिला मीडिया प्रभारी यूपीपीपी डॉ. रामजन्म दूबे को सर्वसम्मति से सौंपी गई । डॉ. रामजनम दूबे ने सदन को अवगत कराया कि आज कुछ लोग उदासीनता के शिकार होते जा रहे हैं उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने हेतु हम सभी का प्रयास अपेक्षित है | डॉo सत्यप्रकाश मिश्रा ने सदस्यता पर जोर दिया | डॉ. विशवनाथ गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष यूपीपीपी ने अपनी पूर्ण क्षमता के प्रदर्शन पर जोर दिया | जिला संगठन मंत्री  जावेद अहमद अंसारी ने सभी प्रधानाचार्य की समस्या को स्वयं की समस्या समझने पर जोर दिया। उक्त अवसर  पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार चतुर्वेदी, अवनीश कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष यूपीपीपी डॉ. अजय कुमार यादव सहित दर्जनों शिक्षक व प्रधानाचार्य उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ