सांसद कार्यालय पहुंचे ई रिक्शा चालक, सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़ | शहर के ई-रिक्शा चालको ने अपनी समस्या को लेकर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के भंवरनाथ कार्यालय पहुंच सौंपा ज्ञापन, समस्या समाधान की मांग की। बतादे कि शहर क्षेत्र में चलने वाले सैकड़ो ई-रिक्शा चालक अपने-अपने वाहनो को लेकर शहर क्षेत्र के भंवरनाथ स्थित आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के कार्यालय पर पहुंचे, इस दौरान ई-रिक्शा चालको ने अपनी समस्याओ के बाबत सांसद कार्यालय में सांसद के न रहने पर कार्यालय प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। ई-रिक्शा चालको ने बताया कि पुलिस द्वारा उनके रूट को डायवर्टर करते हुए शहर के अंदर जाने से रोक दिया है। साथ ही बाहरी आटो रिक्शा चालको को शहर में धड़ल्ले से प्रवेश कराया जा रहा है, जिसके चलते उनकी आमदनी में गिरावट आ गई। वे भूखमरी के शिकार हो रहे है। ई-रिक्शा चालको ने बताया कि अब उतनी कमाई नहीं हो पा रही है कि जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ आटो मालिक को पारिश्रमिक 
दे सके। ई-रिक्शा चालको ने सासंद कार्यालय ज्ञापन सौंप मांग किया है कि उनकी समस्याओ को जल्द से जल्द समाधान किया जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ