जगदीशपुर कुंवर नदी पुल से गिरा अधेड़, हुई मौत

फूलपुर/आजमगढ़ । कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर कुंवर  नदी पर बने पुल से नीचे नदी में  एक अधेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर  पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस घटना की जांच कर रही है। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । 
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर नरियवा  गांव  निवासी कृपा बिंद 50 वर्ष फूलपुर कस्बा में पल्लेदारी का काम करता है। बृहस्पतिवार को शाम चार बजे वह  कस्बा से घर जा रहा था । जगदीशपर कुंवर नदी  पुल पर पहुंचा तो वह पुल की दीवार पर बैठकर आराम करने लगा । इसी बीच वह असंतुलित होकर अचानक  नीचे नदी में गिर गया। जिस तरफ वह नदी में गिरा उधर पानी नही था, पत्थर पर सिर पड़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस व काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। खबर पाकर परिवारीजन भी पहुंचे। मृतक की एक बारह साल की पुत्री है। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है ।
फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह का कहना हैं कि अधेड़ की पुल से गिरकर मौत हुई है। अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ