तस्करी के लिए जा रही पिकअप पर लगी हड्डी को पुलिस ने पकड़ा

घोसी/मऊ। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर के बड़ौदा बैंक के समीप से घोसी कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम को हड्डी लदी पिकअप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पिकप चालक से घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद तिवारी द्वारा वैध कागजात मांगने पर चालक द्वारा उपलब्ध नहीं करा पाने पर कोतवाली पुलिस ने हड्डी लदी पिकअप को सीज कर मामले की छानबीन कर रही है। घोसी कोतवाली पुलिस को बजरंग दल के कार्यकर्ता नितेश मिश्रा, प्रांशु सिंह व अभिषेक सिंह से सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी पर कुछ लद कर लाया रहा है। जिससे बहुत तेज बदबू आ रही है। इसको लेकर घोसी नगर के बड़ौदा बैंक के समीप नेशनल हाइवे पर कोतवाली पुलिस ने बैरिकेटिग कर वाहन चेकिंग शुरू की तो आजमगढ़  की तरफ से तेज गति से आ रही एक पिकअप को रोकने का इशारा किया जिसे चालक तेज गति से लेकर भागना चाहा लेकिन कुछ दूर पीछा कर पुलिस ने उसे पकड लिया। जिसपर  हड्डी लदी थी। इसके बारे में वैध कागजात मांगा तो चालक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका। कोतवाली पुलिस ने हड्डी लदी उक्त पिकप को सीज करते हुए मामले में छानबीन शुरु की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ