रियासी मंडई में आग, लाखों का नुकसान

ठेकमा/ आजमगढ़ | गंभीरपुर थाना क्षेत्र ग्राम मुडहर शॉर्ट सर्किट से राम सिंह पुत्र जहाजू राम की रिहायशी मंडई में आग लगने से लाखों का नुकसान आपको बता बीती रात 1:00 बजे रिहायशी मंडई में इतना भीषण आग लगने से दो मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई  | गेहूं चावल कपड़ा चारपाई आदि जलकर रख हो गया | इसकी सूचना 100 नंबर गंभीरपुर चौकी चार्ज को दी गई मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद यादव एवं ग्राम सभा प्रधान अजय कुमार सरोज मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार को आश्वासन दिए कि जो भी सरकार द्वारा योजनाएं हैं उसको दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा | आग इतना भीषण था कि जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक सब जलकर राख हो गया था मौके पर पशु डॉक्टर सुरेश पाल गोसाई की बाजार चौकी प्रभारी राकेश कुमार त्रिपाठी क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद यादव जांच पड़ताल करने के बाद जेसीबी द्वारा मवेशियों को दफना दिया गया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ