अमृत सरोवर का किया गया उद्घाटन

ठेकमा/
ब्लाक अंतर्गत ग्राम मदनपुर मुख्य अतिथि अशोक भगत बाबा फीता काटकर उद्घाटन उनका कहना था कि जो भी हमारी पुरानी परंपराएं हैं उसको जीवित रखने के लिए सरकार ने अमृतसर का हर गांव के अंदर कार्य कर रही है भगत बाबा का कहना है की 54 लाख लोगों को रोजगार की भी व्यवस्था की गई उनका कहना था कि मनुष्य का जीवन औरों के भलाई के लिए ना कि अपने स्वार्थ के लिए अमृत सरोवर का उद्देश्य पशु पक्षियों व जीव जंतु को पानी की समस्या ना हो उन्होंने कहा जात बात जहर का बीज है इसका कोई इलाज नहीं है इस मौके पर श्रीकांत रामचेत चौरसिया प्रमोद राय बृजेश राय संतोष चौबे चंदू सरोज, ज्योत,ि अभिषेक राय, शरद राय, बबलू राय, संतलाल, विश्वकर्मा आज लोग उपस्थित

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ