गैंगस्टर में बरदह से चार व महाराजगंज से तीन गिरफ्तार

आजमगढ़। शुक्रवार को बरदह प्रभारी विनय कुमार दुबे गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त पप्पू यादव और नरेंद्र यादव पुत्र राज देव यादव निवासी पौना थाना जाफराबाद जनपद जौनपुर, शिव शंकर गुप्ता पुत्र होरीलाल गुप्ता व रामू राम पुत्र मुन्नर राम निवासीगण बरोना व रामचंद्र प्रजापति पुत्र पंचम प्रजापति निवासी कोदहरा को सुबह लगभग 9:00 बजे बर्रा मोड़ से हिरासत में ले लिया इसी काम में महाराजगंज थाने के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने वेद प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र रामनारायण विश्वकर्मा निवासी हैदराबाद थाना रौनापार, प्रेम विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा निवासी सहदेव गंज थाना महाराजगंज प्रदीप राय पुत्र दयाशंकर राय निवासी अवश्य पहलवान पुर थाना कंधरापुर हिरासत में ले लिया सभी अभियुक्तों को संबंधित धारा में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ