चुनाव की घोषणा से पहले बूथों पर सौ-सौ कार्यकताओं की टीम बनाए

पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने सपा कार्यालय पर की संगठन की समीक्षां

आजमगढ़। सपा के राष्टÑीय महासचिव, विधायक


व पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा जिला कार्यालय में बुधवार को संगठन की समीक्षा के दौरान लोकसभा चुनाव में सफलता के टिप्स दिए। कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सभी बूथों के लिए सौ-सौ कार्यकतार्ओं की टीम बना ली जाए। कार्यकतार्ओं को निष्ठावान, जुझारू और अनुशासित बताकर उनका हौसला भी बढ़ाने का पूरा प्रयास किया।  उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अभी से प्रत्येक बूथों पर जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों को बताएं व चुनाव की घोषणा से पहले बूथ स्तर पर तैयारी को मुकम्मल कर लें। टीम में हर वर्ग, जाति के लोगों को शामिल करें।  जनता मोदी- योगी सरकार की गलत नीतियों के चलते उत्पन्न महंगाई की मार से त्रस्त है, बेरोजगार कुंठित है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अपराध बढ़ता जा रहा है और मीडिया उनके हाथ का खिलौना बनकर रह गई है। ऐसे में कार्यकतार्ओं को गांव-गांव जाकर काम करना होगा और पार्टी के सभी संगठनों को चुस्त-दुरुस्त करना होगा।  बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया। बैठक में पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलमवदी, डाक्टर संग्राम सिंह यादव, बेचई सरोज, कमलाकांत राजभर, पूजा सरोज, डाक्टर एचएन सिंह पटेल, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव, डाक्टर रामदुलार राजभर, करुणाकांत मौर्य आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ