पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना के सजनपुर गांव के पास हुआ हादसा
-किसी अपराधी की तलाश में गई थी पवई थाने के मित्तूपुर चौकी की पुलिस
पवई/आजमगढ़। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के सजनपुर गांव के पास मंगलवार को बोलेरो के अनियंत्रित होकर पलटने से उस पर सवार मित्तूपुर पुलिस चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पवई पर कराया गया।

घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर जवानों का कुशल क्षेम पूछा। पवई थाने के मित्तूपुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह, आरक्षी बसंत कुमार, महिला आरक्षी विजेता पांडेय व चालक अनिल कुमार प्राइवेट बोलेरो से सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के किसी गांव में सुबह किसी अपराधी की तलाश में गए थे। बदमाश के न मिलने पर बोलेरो से सभी वापस आ रहे थे। इसी बीच सजनपुर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के स्टोन 174.5 पर बोलेरो का टायर फट गया, जिससे बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार चौकी इंचार्ज समेत सभी घायल हो गए। एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एसएचओ राजेश कुमार सिंह ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जवानों का हालचाल लिया।
0 टिप्पणियाँ