ठेकमा/आजमगढ़। सीआरसी गोरखपुर एलिम्को और जिला प्रशासन के सहयोग से मंगलवार को ठेकमा ब्लॉक के प्रांगण में वायोश्री योजना के अंतर्गत मेगा कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांसद संगीता आजाद विधायक वेचई सरोज विधायक पूजा सरोज, वीडियो आलोक कुमार सिंह एडियो ए केसिंह टीआरसी गोरखपुर ब्लॉक प्रमुख दुर्गावती देवी ने वृद्ध जनों को व्हीलचेयर छड़ी एलएस बेल्ट कान की मशीन नीब्रेस स्पाइनल सपोर्ट फूड केयर यूनिट स्लिकोंन फॉर्म वितरित किया गया आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश में 74 अलग-अलग सिविरो के माध्यम से वृद्ध जनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाने थे जिसके क्रम में ठेकमा ब्लॉक सभागार में शिविर आयोजित किया गया है जिसमें ठेकमा ब्लॉक तरवा ब्लॉक के वृद्ध जनों को उपकरण वितरित किए गए संगीता आजाद बेचई सरोज ने 174 वृद्ध जनों को उपकरण प्रदान किया।
इस अवसर पर सांसद संगीता आजाद विधायक बेचई सरोज विधायक पूजा सरोज, ब्लॉक प्रमुख दुर्गावती देवी वीडियो आलोक कुमार सिंह, एडियो ए के सिंह, टीआरसी गोरखपुर प्रधान संघ अध्यक्ष प्रमोद राय, बरदह मंडल अध्यक्ष बृजेश राय, ठेकमा मंडल अध्यक्ष संतोष चौबे, सफाई कर्मी अध्यक्ष रमेश रामआदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ