अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ढाबा कर्मचारी की मौत

जौनपुर के गौराबादशाहपुर का था निवासी, परिजनों में कोहराम


बरदह/आजमगढ़। क्षेत्र के जिवली-गौराबादशाहपुर बाईपास पर दुर्गावती इंटर कालेज जिवली के पास मंगलवार की रात लगभग 11 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जौनपुर के गौराबादशाहपुर निवासी साइकिल सावर सोनू गौतम की मौत हो गई। हादसे में सोनू की मौत की जानकारी पर उनके परिजनों में कोहराम मच गया। युवक बाईपास स्थित एक ढाबे पर काम करता था। रात में करीब 11 बजे वह ढाबा से काम करने के बाद खुद भोजन कर घर के लिए खाना लेकर साइकिल से निकला था। जिवली स्थित दुर्गावती इंटर कालेज के पास अज्ञात वाहन की चपेट में साइकिल सहित आ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन सहित भाग निकला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी विनय कुमार दुबे ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते परिवार के लोग बरदह थाने पर पहुंच गए। मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसके पास दो पुत्र एक पुत्री हैं। पत्नी मंजू व परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ