वेतन देने के नाम पर प्रधान मांगते है कमीशन

आजमगढ़। जनपद के सठियांव ब्लॉक के सामुदायिक शौचालय संघ यूनियन केयरटेकर के सफाई कर्मचारियों ने समय से मानदेय न मिलने पर जताई नाराजगी। सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौप संघ की अध्यक्ष प्रेमलता ने बताया कि सठियांव ब्लॉक के लगभग सभी गांवों के सफाई कर्मचारियों को बड़े ही मुश्किल से ही वेतन मिल पाता है। आरोप लगाते हुए कहा की ऊपर से ग्राम प्रधान कमीशन मांगते है।
जिसकी वजह से आए दिन झगड़ा झंझट का भी सामना करना पड़ता है। जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा की हम सभी सफाई कर्मचारियों को ग्राम प्रधान से मुक्त करते हुए हमारा वेतन सीधा हमारे खाते में डाला जाए। जिससे की शासन की योजना पर पानी न फिरने पाए। इस दौरान आशा, मीरा देवी, बिना देवी, गुड्डी, नमिता, रिंकू, मगरी, ऊषा, सुमन सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ