आजमगढ़। जिले के समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय साहू गांधी समाज ने बैठक कर सरकार पर उत्पीड़न का लगाया आरोप। रविवार को जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय साहू गांधी समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में राष्ट्रीय साहू गांधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनाथ साहू ने भाजपा सरकार पर समाज के लोगो का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे समाज के लोगो का किसी ने उत्थान किया है तो उसका श्रेय समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व0 मुलायम सिंह यादव को जाता है, क्योकि साहू गांधी समाज के लोगो को उन्होने ने राजनीति में हिस्सेदारी देने का काम किया। समाज के लोगो को राज्यसभा, विधानसभा तक पहुंचाया तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक भी साहू समाज के लोगो को मंत्री आजतक नहीं बनाया। साहू समाज के लोग इस समय मौजूदा सरकार से पीड़ित है।
0 टिप्पणियाँ