आजादी का ये अमृतकाल, सबके लिए कर्तव्य काल: निरहुआ

गंगटिया में मन की बात से लेकर कई कार्यक्रमों में सांसद ने किया शिरकत आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 105वें मन की बात को सुनने के लिए भाजपा के आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ग्राम गंगटिया पहुंचे और मंडल अध्यक्ष आशुतोष पाठक और बूथ संख्या 24 के अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में पीएम के मन की बात बड़ी शिद्दत से सुना। पीएम मोदी के मन की बात को सुनने के बाद सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहाकि आजादी का ये अमृतकाल, सबके लिए कर्तव्य काल भी है। उन्होंने कहाकि पीएम ने आज देश को विकास के शिखर पर पहुंचाया है। उन्होंने कहाकि सभी को अपने लक्ष्यों के प्रति ईमानदार होना होगा। हर भारतीय सही दिशा में एक कदम बढाएगा तो हम सवा सौ करोड़ कदम आगे बढ जाएंगे। सभी के मन में कर्तव्य की भावना प्रेरित करने वाले पीएम नरेन्द्र मोदी के जीवन से सभी को सीख लेने की जरूरत है।
अगर हम ठान लें तो बड़ी से बड़ी चुनौतियों को पार कर एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इसके बाद सांसद निरहुआ जिला चिकित्सालय आजमगढ़ में सांसद निधि से हेल्थ एटीएम का फीता काटक्र शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। सांसद ने कहाकि पीएम मोदी ने देश के प्रत्येक नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्यमान कार्ड बनवाने का सपना देखे है ताकि सभी को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया हो सके। इस दौरान सांसद ने चिकित्सकों से मिलकर जिला अस्पताल की सेवाओं को और बेहतर करने की बात कही। सांसद निरहुआ अपने कार्यक्रम कें दौरान अठवरिया मैदान में चल रहे गणेश उत्सव में शिरकत किए। जहां उन्होंने प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश को प्रणाम कर सभी के खुशहाली की कामना भी किया। इतना ही नहीं, अपने व्यस्तम कार्यक्रमों के बीच नेहरू हाल में मनाए जा रहे संत गणीनाथ की जयंती कार्यक्रम को भी निरहुआ ने संबोधित करते हुए मध्यदेशिया समाज से 2024 में फिर से कमल खिलाने की अपील किया। इस दौरान सांसद के साथ मुकेश रॉय, हरिकेश यादव विनीत सिंह रीशू, शौर्य सिंह श्री राय, आलोक राय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ