
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के भेड़िया गांव में धान के खेत में निराई करते समय विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने के प्रयास में मां भी झुलस गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने गांव के बाजार में रास्ता जाम कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। भेड़िया गांव निवासी अखिलेश कुमार गौतम (30) पुत्र स्व. फूलचन्द एवं उसकी मां चनौता (60) शुक्रवार की सुबह 7 बजे धान की निराई कर रहे थे। उसी समय निजी नलकूप से गए के तार की चपेट में अखिलेश आ गएा। उन्हें बचाने के चक्कर में मां चनौता भी झुलस गयी। मां-बेटे को फूलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान अखिलेश की मौत हो गयी। चनौता अस्पताल में मौत से लड़ रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि निजी नलकूप का केबिल तार बहुत नीचे से गया है और कई जगह केबिल में जोड़ होने के कारण अखिलेश चपेट में आ गया। आक्रोशित लोगों ने नलकूप मालिक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग के साथ ही आर्थिक मदद की मांग की। एक घण्टे तक अंबारी-दीदारगंज मार्ग जाम रहा, जिससे वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। परिजनों को फूलपुर कोतवाल गजानन्द चौबे समझाते बुझाते रहे, लेकिन परिजन नही ंमाने। पुलिस ने पिकअप लेकर जबरस्ती शव को लाद लिया और लेकर कोतवाली चली गयी। उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को जाम की सूचना मिली तो उपजिलाधिकारी ने तत्काल फूलपुर तहसीलदार नुपुर सिंह को भेजा। तहसीलदार नूपुर सिंह ने आक्रोशित परिजनों के समझाया और कहा आप लोग कोतवाली में तहरीर दीजिए। शासन- प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। तहसीलदार के समझाने पर आक्रोशित परिजन शांत हुए। मृतक दो भाइयों में छोटे थे। उनके एक पुत्र प्रांजल (3) एवं पुत्री आकृति डेढ़ वर्ष की है। अखिलेश की पत्नी पुष्पा ने फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी है।
0 टिप्पणियाँ