संवाददाता -शेख़ परवेज़ आलम
बेहट (सहारनपुर) मिर्जापुर पुलिस में चेकिंग के दौरान फैजाबाद के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है पकड़े गये व्यक्ति के कब्जे से 300 ग्राम चरस भी बरामद की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने बताया मिर्जापुर पुलिस ने वाहन दौरान गाव फेजाबाद के पास चेकिंग करते समय एक सन्दिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली जिसमें उसके पास से 300 ग्राम चरस बरामद हुई पुलिस द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करने प्रूसने अपना नाम वासिम पुत्र सलीम निवासी मिर्जापुर पोल बताया। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश कर दिया है। उधर वही मिर्जापुर पुलिस ने गांव मिर्जापुर निवासी एक वारंटी रहीस पुत्र जुल्फान को उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार गिरफ्तार कर उसे भी न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है अभियुक्त काफी समय से फरार चल रहा था। निरीक्षक प्रभारी मिर्जापुर राजेन्द्र प्रसाद वरिष्ठ का कहना है कि नशीले पदार्थ की बिक्री की रोकथाम के लिए अभियान जारी रहेगा जो भी व्यक्ति ऐसे धंधों में लिप्त पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
1 टिप्पणियाँ
Hu
जवाब देंहटाएं