स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत: सुनीता
आजमगढ़। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा जनपद के कन्या जूनियर हाई स्कूल स्टेशन(कम्पोजिट) नगर क्षेत्र, सरफुद्दीनपुर में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ विषय पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंपर्क कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता यादव ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है। स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता को सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी तारिक अजीज ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षको को स्वच्छता की शपथ दिलाई। विद्यालय परिसर और उसके आस-पास साफ-सफाई कर स्वच्छता श्रमदान किया। इसके साथ-साथ विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता से संबंधित नारे लगाकर आम जन को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया गया कि हमे स्वंय अपने आस पड़ोस, आँगन, बगीचे को साफ रखना चाहिए और दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए। देश के हर नागरिक का कर्त्व्य है कि वह अपने आस पास कूड़ा, कचरा ना फेंके।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रचार सहायक रामखेलावन, कार्यालय सहायक जयप्रकाश, विद्यालय के समस्त शिक्षक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
1 टिप्पणियाँ
गुडमॉर्निंग
जवाब देंहटाएं