ठेकमा/आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र में आमगांव नहर के पास मंगलवार की देर रात ख़ून। से लतपत शव मिलने से क्षेत्र में दहशत ब्याप्त है।
वहीं दीदारगंज पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद 36 घण्टे के अंदर ही गुरुवार को शव की शिनाख्त हो गयी।
मृतक का शिनाख्त मनोज राजभर पुत्र फिरतू निवासी असरफपुर उसरहटा, थाना शाहगंज जिला जौनपुर के रूप में हुआ है ।
मृतक मनोज के परिजनों के द्वारा शव की पहचान होने पर
मृतक के बड़े भाई विनोद पुत्र फिरतू ने थाना दीदारगंज में अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव को फेक देने की तहरीर दिया है। परिजनों के अनुसार
मृतक घर पर ही रहकर मधुमक्खी के छत्तों से शहद निकालने का काम करता था। सोमवार को दो युवक स्पेंडर गाडी से मनोज का नाम पूंछते हुए घर और उनको अपने साथ बैठाकर ले गये। मृतक के पास पत्नी ललिता देवी व तीन बच्चे हैं।
बच्चों में सबसे बड़ी पुत्री काजल उम्र17वर्ष दो पुत्र अनिस और मनीष है
पारिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया
थानाध्यक्ष नदीम अहमद ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी
0 टिप्पणियाँ