
मऊ। विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत जनपद के घोसी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप निर्वाचन के दृष्टिगत रविवार को जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पार्टी रवानगी एवं मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम तथा वेब कास्टिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी रवानगी हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मजबूत वैरिकेटिंग एवं पर्याप्त ऊंचाई तक मजबूत जालियों को लगाने के निर्देश दिए, जिससे मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। इसके अलावा उन्होंने मतगणना हाल में प्रत्येक टेबलों के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरो की स्थिति तथा पर्याप्त मात्रा में मतगणना स्थल पर प्रकाश की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट परिसर में ही ईवीएम को सुरक्षित रखने हेतु कुल 6 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। इसके निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम के दरवाजो सहित अन्य निकासी के रास्तों पर भी सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में ही वेब कास्टिंग के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। ज्ञातव्य है कि उप निर्वाचन में शत प्रतिशत बूथो पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। वेब कास्टिंग की व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाईं संस्था को कल सुबह 8:00 बजे के पूर्व ही समस्त बूथों को वेब कास्टिंग व्यवस्था से अनिवार्य रूप से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने बूथो के अंदर ऐसे स्थलों पर सीसीटीवी कैमरो की स्थापना के निर्देश दिए जिससे गुप्त मतदान की सुचिता प्रभावित न हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के अलावा नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, रिटर्निग ऑफिसर सुरेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ