आम आमदी पार्टी की बैठक में संगठन को दुरूस्त करने पर हुई चर्चा

आजमगढ़। रविवार को शहीद उद्यान पार्क में आम आदमी पार्टी जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव एवं विशिष्ट अतिथि के जिला प्रभारी कमलेश सिंह रहे। प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने सभी विधानसभा अध्यक्षों को निर्देशित किया कि हर हाल में बूथ कमेटियों का गठन 30 सितंबर तक हो जाना चाहिए हर तहसील मुख्यालयों पर जन समस्याओं को लेकर जन आंदोलन भी होना चाहिए इसके लिए पूरे संगठन को चुस्त दुरुस्त करना होगा। जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है जिसके लिए संगठन का मजबूत होना बहुत ही जरूरी है आगामी आने वाले दिनों में जन समस्याओं को लेकर हम सभी साथियों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा बैठक में प्रदेश सचिव कृपा शंकर पाठक, कमलेश सिंह, राजन सिंह, रामरूप यादव, राजेश सिंह, उमेश यादव, रमेश यादव, राम रतन पटेल, संजय राय, सुनील गौतम, डॉ ज्ञानचंद, डॉ चंद्रशेखर यादव, एडवोकेट एमपी यादव, अशोक कुमार मौर्य, संत राज यादव, अनिल यादव, नितेश यादव, दीनबंधु गुप्ता, प्रद्युम्न सिंह, रमेश पांडे आदि साथी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ