ठेकमा/आजमगढ़ | गंभीरपुर थाना क्षेत्र उबारपुर निवासी राजेश 45 पुत्र सरबजीत रोजी-रोटी के लिए कोलकाता में रहकर कार्य कर रहे थे 5 दिन पूर्व घर पर आए हुए थे | गुरुवार को शाम 6:50 पर गोसाई की बाजार खाट का बाध लेने के लिए गए हुए थे बाध लेकर वापस घर को आ रहे थे आजमगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई | बाइक चालक चाचा रामहित 60 पुत्र इनरु बुरी तरह से घायल हो गए उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है मृतक के पास तीन लड़के एक लड़की है एक लड़का विवाहित दो लड़का एक लड़की अविवाहित है | मौत की खबर सुनते ही पूरे घर में कोहराम मच गया | मौके पर पहुंची टीपुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इनोवा गाड़ी ड्राइवर को पुलिस गंभीरपुर थाने पर ले आई जांच पड़ताल कर रही है |
0 टिप्पणियाँ