दूसरे दिन भी जारी रहा अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन

आजमगढ़  ।  हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज एवं गाजियाबाद में अधिवक्ता की गोली मार कर हत्या को लेकर  बार एसोसिएशन फूलपुर के अध्यक्ष लालचंद यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया । इसके बाद राज्यपाल को सम्बोधित   5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन तहसीलदार नूपुर सिंह को दिया । मांगो को लेकर शुक्रवार को फूलपुर के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे । 
फूलपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध  प्रदर्शन किया । 
संघ के अध्यक्ष लालचंद यादव ने कहा कि हापुड़ में अधिवक्ताओं पर अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस के द्वारा  लाठीचार्ज और गाजियाबाद में अधिवक्ता पर लाठीचार्ज का मामला निंदनीय है । जिसके चलते अब अधिवक्ता पुलिस महकमे के खिलाफ लामबंद हो गए है।इतना ही नहीं अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के न रहने पर तहसीलदार नूपुर सिंह को 5 सूत्रीय माँगपत्र का  ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्पष्ट कहा गया कि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो अधिवक्ता बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं रहेंगे। पूर्व अध्यक्ष रामनारायन यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा। अगर 5 सूत्रीय माँगपत्र पर प्रशासन ध्यान नही देता ,तो बड़ा आंदोलन के लिए अधिवक्ता बाध्य होंगे
संचालन मंत्री फूलचंद यादव ने किया। इस मौके पर इश्तियक अहमद,राम नरायन,विजय  सिंह,रमेश चंद शुक्ला,महेंद्र यादव, घनश्याम तिवारी,नीरज पांडेय, लालचन्द गौड़,नीतिन सिंह,श्रीराम यादव,सैयेद शमीम काज़िम, रामशांकर,ओम प्रकाश,देशराज, सुभाष,अतुल राय,पीसी लाल,उपेंद्र  नारायण, ,हृदय शंकर मिश्रा ,कमलेश,भगवती प्रसाद, एलबी सिंह थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ