जिला कांग्रेस कार्यालय पर मासिक बैठक संपन्न
आजमगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष शीला भारती की अध्यक्षता मासिक बैठक कार्यक्रम संम्पन्न हुई। शीला भारती ने कहा कि भाजपा सरकार में महगाई बेरोजगारी से जनता व महिलाएंं तस्त्र है-1 बेटी पढ़ाओं शिक्षा में भाजपा सरकार फेल है- भाजपा सरकार में अतिपिछड़ा दलित, अति दलित महिलाओं का शोषण हो रहा है। अगामी 2024 लोक सभा में यही समाज के लोग भाजपा को उखाड़ फेकेगें- वर्तमान में पार्टी के सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी विगत वर्षो में सर्घष करके कांग्रेस गरीबों के हित में काम किया।
शीला भारती ने महिलाओ से कहा कि आगामी दिनों में तहसील व ब्लाक, ग्राम में पार्टी का कार्यकाल को जन-जन में पहुॅचाने काम करें। उक्त अवसर पर प्रेमा चौहान, काबेरी दुबे, पुनीता पाण्डेय, सरिता राजभर, करिश्मा भारती, सुषमा भारती, मंजू यादव, प्रभावती, सरिता, शमा सुल्तान, शमा खान, रजिया, लक्ष्मीना, लक्ष्मीना मौर्य, शीला मौर्य, शान्ती यादव, सुमित्रा, रीमा सोनकर शीला देवी, शम्भू शास्त्री कार्यलय प्रभारी आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ