मधुबन-मऊ। स्थानीय कस्बे में एक आपूर्ति विभाग में कार्य करने वाले अधिकारी के घर अज्ञात तरीके से चोर घर मे घुसकर आलमारी का लॉक तोड़कर लाखों के जेवरात व बीस हजार नगद लेकर फरार हो गए।घटना की जानकारी शनिवार की शाम को हुई जब वह घर आये ।घर का ताला टूटा देख वह सन्न रह गए।अंदर गए तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर इतने शातिर थे कि उसी मकान में ऊपर एक किरायेदार रहती है उसे कानोंकान भनक तक नहीं लग सकी। पीड़ित ने सम्बंधित थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ घटना से सम्बंधित तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामसभा ख़िरीकोठा निवासी राकेश मल्ल पुत्र स्व.गौरीशंकर मल्ल आपूर्ति विभाग में अधिकारी है तथा उनकी पत्नी शिक्षिका है।बताते है कि उनके परिजनों में किसी की तबियत खराब थी जिसे लेकर वह 22 सितम्बर से ही दिल्ली गए हुए थे। उनके मकान में एक किरायेदार रहती है जिसका घर के बाहर से ही ऊपर जाने का रास्ता है।शनिवार की शाम जब राकेश मल्ल वापस घर आये तो घर का ताला टूटा देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ जब घर के अंदर गए तो सारा माजरा समझ मे आ गया।पूरे घर मे सामान बिखरा पड़ा था।आलमारी टूटी हुई थी।ऐसा लगता था चोरों ने घर मे किसी के न रहने का खूब फायदा उठाया था। बड़े इत्मीनान से सामान खंगाल कर चलते बने थे।किरायेदार ने बताया कि इस वारदात की उसे भनक तक नहीं लगी है। चोरों ने इतनी सावधानी बरती है।समझा जाता है कि इसी बीच किसी दिन चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा।इस सम्बंध में पीड़ित राकेश मल्ल ने बीस हजार नगदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी का मुकदमा अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखवाया है। राकेश मल्ल की माने तो दिल्ली ट्रेन में छिनैती आदि की घटनाओं को देखते हुए पति पत्नी व बच्ची का गहना भी उन लोगों ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से घर के आलमारी में रख दिया था।जिसमे कुछ लड़की की शादी के लिए भी जेवरात थे।
0 टिप्पणियाँ