गैंगस्टर के दो आरोपित चढ़े पुलिस के हत्थे, भेजा जेल

शेख परवेज़ आलम
मिर्जापुर (सहारनपुर) कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर के दो आरोपितो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 
शनिवार को कोतवाली मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने क्षेत्र के गांव खवासपुर में दबिश देकर नौशाद व अशरफ पुत्रगण नाज़िम को उनके घर से गिरफ्तार किया है। दोनो भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपित गौकशी के मामले में पहले भी जेल जा चुके है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ, इंस्पेक्टर क्षितिज कुमार, हैड कांस्टेबल आरिफ व प्रमोद तथा कांस्टेबल रोहित कुमार शामिल रहे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अपराधिक घटनाओं को नही होने दिया जाएगा। ऐसा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ