परियोजनाओं को धरातल पर लाने को समस्याओं का समाधान जरूरी

छह माह में प्रथम जीबीसी तक क्रियान्वित कराने का लक्ष्य निर्धारित

जिला स्तरीय उद्योग बंधु स्वरोजगार बंधु की बैठक में बोले डीएम

आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधुु/स्वरोजगार बंधु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम एवं रोजगार सेक्टर की समीक्षा बैठक की गई।  जिलाधिकारी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेशकों से प्राप्त विभिन्न निवेश प्रस्तावों को जिनमें एमओयू हस्ताक्षरित हैं, उन्हें आगामी छह माह में प्रथम जीबीसी तक क्रियान्वित कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन परियोजनाओं को धरातल पर लाने के निमित्त उनकी भूमि, लाइसेंस आदि की आधारभूत समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान आवश्यक है। 


वर्तमान में कुल 141 इकाइयों से सम्पर्क स्थापित किया गया, जिसमें से 115 इकाईयों ने प्रथम जीबीसी तक अपनी इकाइयों को प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया है। इसी के साथ डीएम ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण सहायता योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना सहित अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रोजगार मेले का आयोजन कर अधिक से अधिक बेरोजगारों को सेवायोजित कराएं। उन्होंने उपायुक्त उद्योग एसएस रावत को निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति अपना उद्योग स्थापित करना चाहता है तो उसको जल्द से जल्द बिना किसी शिथिलता के विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, सीएमओ आइएन तिवारी, सीओ सिटी गौरव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ