अंबारी की बालिकाओं ने सलारपुर को एकतरफा हराकर जीता फाइनल

फूलपुर। स्थानीय तहसील स्तरीय माध्यमिक युवा क्रीड़ा परिषद सीनियर बालिका वर्ग कबड्डी का फाइनल मुकाबला अंबारी और सलारपुर की टीमों के बीच शनिवार को खेला गया। अंबारी की टीम ने एकतरफा मुकाबले से सलारपुर की टीम को हराकर फाइनल जीत लिया। तहसील स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी में हुआ। फाइनल मुकाबले के लिए भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज और जनसेवक इंटर कालेज सलारपुर की टीमें आमने सामने थीं।


 मुकाबले से पहले प्रधानाचार्या भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी एवं तहसील प्रभारी परशुराम यादव ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला शुरू हुआ। फाइनल मुकाबले में अंबारी की टीम ने सलारपुर की टीम को एकतरफा मुकाबले में 18 के मुकाबले 91 पॉइन्ट से हरा दिया। इस प्रकार भगवंती देवी राजकीय बालिका इंटर कालेज की टीम तहसील चैंपियन घोषित की गयी। प्रतियोगिता के बाद अंबारी की टीम को प्रथम जबकि सलारपुर की टीम को द्वितीय पुरस्कार एवं ट्राफी दी गयी। प्रधानाचार्या डॉ गायत्री ने कहा कि तहसील स्तर पर बालिकाओं के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आवश्यक हैं। इसमें सभी विद्यालयों को प्रतिभाग करना चाहिए। इससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। तहसील प्रभारी परशुराम यादव, मनोज पाल, श्रद्धा सिंह, अखिलेश यादव, दीपिका पाल, जीनत अमान, शांति, निशा आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ