आजमगढ़। जनपद के मेहियापार गांव में बहन के दहेज हत्यारोपियो की गिरफ्तारी न होने से नाराज भाई ने पूरे परिवार सहित आमरण अनशन करने की चेतावनी देते हुए एसपी को शिकायती पत्र सौंपा है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे अम्बेडकर नगर जिले के बिलारी गांव निवासी नितेश पाण्डेय ने बताया कि उसकी बहन निधी की शादी 20 जून 2020 को आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के मेहियापार गांव निवासी कृष्णकान्त दूबे उर्फ छोटू के साथ हुई थी। शादी के बाद से पति व ससुराल वाले उसकी बहन को दहेज की मांग को लेकर आये दिन प्रताड़ित करते थे। बीते दो माह पूर्व उसको जहर देकर मार दिया गया। इस मामले में मुकामी थाने में रिर्पोट दर्ज कराई गई थी, साथ ही सीएम पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी, जिसकी जांच सीओ बूढ़नपुर द्वारा किया जा रहा है। दो माह बीत जाने के बाद भी अभी तक दहेज हत्यारोपियो की गिरफ्तारी नहीं की गई। लिहाजा पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र सौंप पीड़ित ने चेतावनी दी है कि आगामी 3 अक्टूबर को वह पूरे परिवार सहित सीओ बूढ़नपुर कार्यालय पर आमरण अनशन करेंगा, जिसकी पूरी जिम्मेदार सीओ बूढ़नपुर की होंगी।.
0 टिप्पणियाँ