तीन के खिलाफ केस दर्ज, एक आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जहानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर बाजार स्थित नहर पुलिया के पास की घटना
बलरामपुर/आजमगढ़। जहानागंज थाना के कादीपुर बाजार नहर पुलिया के पास रविवार की रात करीब नौ बजे स्कार्पियो में ठेले ने टक्कर मारी दी। स्कार्पियो के नुकसान पर हुई बहस में ठेले वाले के समर्थन में आए लोगों ने स्कार्पियो चालक धनारवन निवासी आशू यादव व साथ रहे डेगूूरपुर निवासी श्रवण यादव को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों को देखते ही हमलावर फरार हो गए। आनन-फानन लोगों ने नजदीकी सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर होते देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर।
पुलिस ने तीन के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में दबिश दे रही है। आशू भाड़े पर स्कॉर्पियो चलाते हैं। रविवार की शाम अपने मित्र श्रवण के साथ एक व्यक्ति के रिजर्व भाड़े पर उसे सिधारी छोड़ने आए थे। रात लगभग नौ बजे दोनों स्कॉर्पियो लेकर घर लौट रहे थे कि कादीपुर बाजार स्थित नहर पुलिया के पास जाम लग जाने के कारण पीछे से जहानागंज के अनेई गांव निवासी गंगाराम ठेले पर मिर्च बेचकर घर लौट रहा था कि स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी जिसके कारण स्कॉर्पियो की बैक लाइट टूट गई। श्रवण और आंसू ठेला चालक से नुकसान की भरपाई करने के लिए कहा तो विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई की दोनों पक्षों में कहां सुनी होने लगी, तभी ठेला पक्ष की तरफ से पास के फल और सब्जी विक्रेता कमल कोमल और पंकज हाकी ,लाठी और चाकू लेकर मरने के लिए दौड़े जब तक आशु और श्रवण बचने के लिए भागते की इन पर तीनों टूट पड़े, हॉकी और लाठी से मारकर पहले बेसु़ध कर दिया, उसके बाद आशू को पीठ में और पश्रवण को पेट में तीनों ने चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। खून से लथपथ दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां आपातकालीन कच्छ में तैनात डॉक्टर सूरज चौधरी ने श्रवण यादव की हालत गंभीर होते देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहानागंज थानाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि घायल की मां शांति देवी ने तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया है जिसमे बिजमतियापुर गांव निवासी कोमल को उसके पुराने घर से गिरफ्तार किया गया है शेष की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ