महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास के कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

आजमगढ़। सोमवार को प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा नीवी अनाज बैंक के कार्यालय पर स्वामी विवेकानंद के प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई तथा संगठन के साथियों ने उनके रास्ते कदम पर चलने का लिया संकल्प। संगठन के प्रभारी सचिव ओम नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि सत्य और अहिंसा की राह पर चलने वाले गांधी  तथा दया और करुणा के प्रति मूर्ति हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था आज के नौजवानों तथा नेताओं को को इससे सीख लेने की जरूरत है


। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि युवा पीढ़ी इन महापुरुषों के त्याग और बलिदानों को भूल रही है, प्रयास संगठन इस तरीके के कार्यक्रमों के माध्यमों से नौजवानों में निरंतर जागरूकता पैदा करने का कार्य करता है। इस अवसर पर सुनील यादव, शिवप्रसाद पाठक, डॉ वीरेंद्र पाठक, किशन कुमार, राजीव कुमार शर्मा, शंभू दयाल सोनकर, डॉ एस पी सिंह, हरि गोविंद विश्वकर्मा, आदित्य आजमी, अंगद साहनी, रामकेश यादव,महिमा तिवारी,आर्या सिंह भोले,निहाल आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ