स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वच्छता की श्रमदान कार्यक्रम के साथ संपन्न

आजमगढ़।16 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में किये गये स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम- 16 सितंबर से शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत स्वच्छता लीग 2.0 में कृषि विज्ञान केंद्र, लदौरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ एल सी वर्मा ने अपनी टीम के साथ स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया।
   जिले में 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्हें स्मरण करते हुए केवीके के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन पर केवीके की तरफ से ग्राम बस्ती भुजबल,  पड़री, चांदनी चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।   डा एल सी वर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान-2 की कड़ी में कार्यालय, शौचालय, रोड़,  गली तथा कार्यालय के उपकरणों की साफ-सफाई की गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ