महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर किया गया रक्तदान

ठेकमा। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान भव अभियान के घटक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया प्रभारी चिकित्सा धिकारी डॉक्टर जैनेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में व शमशाद अहमद बी सी पी एम की प्रखर कुशलता में किया गया रक्तदान शिविर में अस्पताल के कर्मचारी बी एच डबल्यू सी एच ओ आशा संगिनी आशा कार्यकत्रि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं सहित  लोग महा रक्तदान किया शिविर में लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आई एन तिवारी द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया


उन्होंने सभी रक्तदान करने वालों का आभार व्यक्त किया इसी तरह सोमवार को आयुष्मान भव के अंतर्गत ठेकमा आजमगढ़ में 86 गांव में 5000 से ज्यादा आभा कार्ड, गोल्डन कार्ड, बनाए गए इस मौके पर स्टाफ गढ़ बी पी एम नीलम कुमारी, दिलीप विश्वकर्मा, सुनील सिंह आशुतोष तिवारी ,ब्लड  बैंक कर्मचारी हरिराम यादव,  पी ए सी एल टी डोली पांडे, पीआरओ दीपक राय, आई टी आलोक चौहान ,रक्तदान दाता स्टाफ गढ़ एवम रक्तदान भाजपा कार्यकर्ता अनिल राय, बृजेश राय,आजमगढ़ न्यूज यू पी हेड लालमन यादव, संतोष चौबे,शरद राय, नवीन राय, हेमंत मिश्रा, प्रशांत राय ,सोनू राय, आजमगढ़ न्यूज पत्रकार मिथुन सरोज ,अरुण उपाध्याय गौरव सिंह, बीसी राय  ,भाजपा के आदि  कार्यकतार्ओं ने रक्तदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ