आजमगढ़। श्री दुर्गा जी नरसिंग स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। संस्था के प्रबंधक लालजी यादव ने ध्वजारोहण कर गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों ने अपने विचार रखे। जयंती के अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रबंधक लालजी यादव ने कहा कि महात्मा गांधी सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने, आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या एकता साहनी, साधना यादव, कोमल मिश्रा, शिव बली प्रजापति, मीरा, रितेश राय एवं दीपक कुमार सहित दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ