छात्र की पिटाई मामले को प्रबंधतंत्र ने बताया निराधार

आजमगढ़। अनवरगंज स्थित श्री दुर्गा जी पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई मामले में सोमवार को प्रबंधतंत्र ने अपनी सफाई पेश करते हुए पूरे मामले को निराधार बताया है। दावा कि हर गतिविधि सीसीटीवी में कैद है। कहा कि दसवीं के छात्र अभिषेक कुमार की कई मामले में शिकायत आई थी, लेकिन उसे समझाकर छोड़ दिया गया था। एक ऐसी भी शिकायत थी, जिसे सार्वजनिक करना उचित नहीं है।


प्रधानाचार्य अजीत यादव ने बताया कि छात्र 17 दिनों से स्कूल नहीं आया। आने पर प्रिंसिपल ने बुलाया और शिकायत के बारे में पूछा, तो भी उसने अनुशासनहीनता की और क्लास से अपना बैग लेकर चल दिया। शिकायत को लेकर अभिषेक के भाई को भी बुलाया गया था। साथ में उसके मामा और चाचा भी आए थे। सभी लोग बातचीत से संतुष्ट होकर चले गए। फिर उन्होंने घर जाकर मामले को दूसरे रूप में पेश किया।  यही नहीं छात्र आराम से पैदल चलते हुए फिर बाइक पर बैठकर तीन लोग के साथ घर गया। इसका भी सीसीटीवी फुटेज है। छात्र के परिजन द्वारा जिस तरीके से इस घटना को पेश किया गया है। जिससे संस्था की छवि धूमिल हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ