मऊ। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामेश्वर द्वारा न्यायालय परिसर में झंडारोहण कर 02 अक्टूबर से 08. तक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंर्तगत प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो न्यायालय परिसर से आजमगढ़ तिराहे तक आमजन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु निकाली गयी। उक्त प्रभात फेरी में बच्चों एवं पराविधिक स्वंय सेवकों ने तख्ती, पम्पलेट एवं बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर के उपलक्ष्य में दीवानी न्यायालय के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त कर महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री के आर्दशों पर चलते हुए स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया। इस दौरान न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण ने न्यायालय परिसर में झाडू लगाकर अपना-अपना श्रमदान किया। उक्त अवसर पर तहसील स्तर, ब्लॉक स्तर, प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी प्रभात फेरी एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति, इलाहाबाद द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में 02 अक्टूबर 2023 से 08. तक साप्ताहिक कार्यक्रम का उद्घाटन अभिनय कुमार मिश्रा, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया तथा संचालित होने वाले कार्यक्रम योग ध्यान, खेलकूद, नृत्य व गायन,पेंटिंग एवं बागवानी के फायदे विषयक संवाद प्रतियोगिताओं एवं प्रदर्शनी के आयोजन हेतु अवगत कराया गया।
0 टिप्पणियाँ