मऊ। भाजपा जनों ने गांधी शास्त्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने घोसी स्थित मझवारा मोड़ पर महात्मा गांधी की प्रतिमा की साफ सफाई करने के बाद माल्यार्पण किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा ग़ांधी जी अमर रहे, के गगनभेदी नारों के साथ उनके योगदान को स्मरण किया गया। इस अवसर पर विधायक रामविलास चौहान ने महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा देश के लिए दिए योगदान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी के सपनों को किस पर साकार किया स्वच्छता महात्मा गांधी बेहद प्रिय थी। मोदी ने सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ भारत मिशन योजना लागू कर अभियान चलाकर देश में स्वच्छता की अलख जगाई। स्वच्छता मंत्रालय बनाकर घर घर शौचालय बनवाकर खुले में शौच से मुक्ति दिलाई। भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा की गांधी का सपना अब धीरे धीरे मूर्त रूप ले रहा है बापू का हृदय गावों में बसता था अब मोदी ने बापू के विचारो को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है,मोदी जी ने किसानों के हित को ध्यान में रखकर तमाम कार्य किए जो शास्त्री के नारे 'जय जवान, जय किसान' को चरितार्थ किया, जो किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। पीएम मोदी ने देश की सेना के जवानों के लिए राफेल जैसे शक्तिशाली विमान लाकर देश की सेना को काफी सशक्त बना दिया। साथ ही साथ अंतरिक्ष मे चंद्रयान भेजकर जय विज्ञान को भी चरितार्थ कर दिया। इस पुनीत अवसर पर भाजपाजनो द्वारा गांधी आश्रमों से खादी के कपड़ों की खरीद के साथ ही जनपद के अनेक हिस्सों में पौधारोपण, गांधी शास्त्री की मूर्तियों की साफ सफाई, पूजन माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीनबंधु राय सीता राय अनिल श्रीवास्तव मुन्ना गुप्ता रविंद्र उपाध्याय परमहंस राजभर सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ