मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मीरपुर का मामला
मऊ। रानीपुर थाना क्षेत्र के दतौली गांव में बीती रात पुरानी रंजिश को लेकर 50 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद मौके से सभी फरार हो गए पीड़ित परिवार की तरफ से पड़ी तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई पुलिस आरोपियों की तलाश एवं छापेमारी कर जांच पड़ताल जुट गई है। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मीरपुर रहीमाबाद गांव निवासी 50 वर्षीय राम आशीष का गांव के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार की देर रात करीब 8:30 बजे गांव पर ही दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी इसी बीच दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने रामआशीष पर चाकू से प्रहार कर दिया। परिजन उसे आनन-फानन में सीएससी पर लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी दल प्रताप सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजन की तरफ से पड़ी तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपितों की छापेमारी कर धर पकड़ एवं जांच पड़ताल में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ