नकुड़ (सहारनपुर)। घोड़ा बग्गी व बाईक की टक्कर में बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को टाबर निवासी 45 वर्षीय नीटू पुत्र शीशपाल अपनी बाइक पर सवार होकर सहारनपुर से अपने गांव जा रहा था। तभी अचानक ढकदई स्थित ईंट भट्टे के पास नीटू की बाईक आगे चल रही घोड़ा बुग्गी से जा टकराई, बताया जाता है की घोड़ा बग्गी की बराबर में लगा लकड़ी का फट्टा नीटू के पेट मे घुसकर आर पार गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों द्वारा डायल 112 व 108 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने घायल को नकुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन व ग्रामीण भी रोते बिलखते अस्पताल में पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
0 टिप्पणियाँ