खंड विकास अधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं, दिए निर्देश

कोई ना रह जाए योजना से वंचित: बीडीओ 
तहबरपुर( आजमगढ़ )। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमलाई के प्रांगण में शुक्रवार को पंचायत भवन सभागार में ग्राम प्रधान भृगुनाथ यादव की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी राजन राय ने चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनी और  सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामवासियों से निपुण लक्ष्य पर चर्चा किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा जन-जन तक पहुंचने का कार्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या हो तत्काल उसका निदान करें और कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की योजना हो उससे वंचित न रह जाए। इस मौके पर यशवंत कुमार ग्राम विकास अधिकारी, ,मनोज कुमार श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी,  पंचायत, प्रकाश गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी, गीतांजलि यादव, आरशूराय, कुसुम यादव ,शशिकला एवं सहायिका दुर्गावती आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ