बरदह/आजमगढ़। थाना अंतर्गत ग्राम बउआपार पेट्रोल पंप के पास एक किनारे खड़ी ट्रेलर ट्रक में आजमगढ़ गोरखपुर से आ रही राप्ती नगर डिपो जनरस बस जो इलाहाबाद जा रही थी बीती रात लगभग 2:00 बजे खड़ी ट्रक में अनियंत्रित होकर ट्रेलर में किसी अनजान कारण से जोरदार टक्कर हो गई बस डिवाइडर पर चढ़ गई राप्ती नगर रोडवेज बस में 13 पैसेंजर सवार थे जिससे दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जो यात्रियों के सहयोग से घायलों को आजमगढ़ इलाज के लिए तुरंत व्यवस्था करके भेजा गया किसी ने ठेकमा चौकी प्रभारी को सूचना दिया मौके पर हमराह चौकी इंचार्ज राम कृपाल सोनकर पहुंच गए और कुछ यात्रियों को मदद करके उनके घर के लिए रवाना किया यात्रियों से बात किए की जो भी आप लोगों की समस्याएं हैं बताइए पूरा सहयोग करेंगे
0 टिप्पणियाँ