स्कूटी सवार शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

◆  बेल्थरारोड-मधुबन मार्ग के   मर्यादपुर में सड़क के किनारे बेसुध पड़े मिले शिक्षक, आधार कार्ड से हुई पहचान
मधुबन, मऊ। रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबन-बेल्थरारोड मार्ग स्थित मर्यादपुर बाजार के समीप रविवार की सुबह एक स्कूटी सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।आसपास के लोग उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतहपुर मंडाव ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बैग से मिले आधार कार्ड के जरिए पता चला कि वह बनारस का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को इस हादसे की सूचना दी है। बताया जाता है कि मृतक कसया (कुशीनगर) में शिक्षक था। वह वहीं से आ रहा था। जो हादसे का शिकार हो गया। आधार कार्ड में मृतक का नाम व पता रामनारायण मिश्रा (54) पुत्र शिव पूजन मिश्रा निवासी धौरहरा (वाराणसी) अंकित था। रविवार की सुबह लोगों ने स्कूटी समेत उन्हें सड़क किनारे गिरा देखा। वह गंभीर रूप से घायल थे, वैसे स्कूटी कैसे पलटी, किसी वाहन ने टक्कर मारी या स्कूटी सवार खुद ही अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। यह जांच का विषय बना है। क्योंकि हादसा होते किसी ने नहीं देखा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसा का कारण जानने में जुटी हुई है। लोगों ने आनन-फानन में घायल स्कूटी सवार को लेकर सीएचसी फतहपुर मंडाव लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दी है। प्रभारी गंगासागर मिश्र ने बताया कि मृतक की पहचान उसके बैग में पाए गए आधार कार्ड से हुई है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को वाराणसी में दे दी गई। पुलिस के अनुसार मृतक कसया के एक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और अपने किसी दोस्त से मिलने कसया से मऊ जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ