धूमधाम से मना पूर्वांचल जनमोर्चा का छठा स्थापना दिवस
आजमगढ़। मंगलवार को पूर्वांचल जनमोर्चा का कार्यकर्ता बैठक मोर्चा कार्यालय कलेक्ट्री ,कचहरी नगर पालिका रोड पर संपन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम एवं संचालन संजू गौड़ ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमोहन शिल्पकार ने अपने संबोधन में कार्यक्रम में बताया कि संगठन को गतिशील और मजबूत बनाने के साथ समाज में पहले उन कुर्तियां से भी लड़ने की आवश्यकता है, जो समाज को दूषित करती हैं आज की बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण है। आगामी 30 नवंबर को कलेक्ट्री कचहरी स्थित रिक्शा स्टैंड पर प्रात 10 बजे पूर्वांचल जन मोर्चा का छठवा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल समेत अनेक अतिथिगणों का आगमन होगा हम अपने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से यह अपील करते हैं, कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम को सफल बनाएं आज इसी कड़ी में हमारे मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष भारती की माता इंद्रावती देवी की निधन से आज पूरा पूर्वांचल मोर्चा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और दिगवंत आत्मा को शान्ति प्रदान हो 2 मिनट का मौन रख ईश्वर से कामना की गई उनके परिवार को सुख और शांति संतोष प्राप्त हो आज उत्तर प्रदेश से पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी का 24 वां स्थापना दिवस हाजीपुर बिहार में माननीय पशुपति कुमार पारस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार द्वारा मनाया जा रहा है, उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश से बिहार के लिए प्रस्थान किया गया है और निश्चित रूप से स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के सपने को साकार करने का कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।
कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्तागण सर्वश्री:- मंजू यादव, रीमा यादव, चंद्रावती गौतम, पूजा निषाद, सुलेखा यादव, पुष्पा गौतम, धर्मेंद्र कुमार, राजाराम, राधेश्याम पासवान समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ