कार्बन को अवशोषित करने का माध्यम बनेंगे पौधे : हरिशंकर
आजमगढ़।जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में गंगा समिति एवं शुरूआत समिति के माध्यम से आयोजित 24 वें आजमगढ़ पुस्तक मेेले के चैथे दिन ‘‘दुर्घटनामुक्त आजमगढ़ सुरक्षित आजमगढ़’’ विषय पर विमर्श एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मुख्य अतिथि आई एफ एस अधिकारी संजय विश्वाल ने आन लाईन माध्यम से अपने वक्तब्य में कहा कि सड़क पर बढ़ता हुआ वाहन पर्यावरण एवं जीवन दोनों के लिए ही संकट है। इस समस्या के समाधान का यही विकल्प है कि हम अपने दैनिक जीवन में ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक वाहन का उपयोग करें, कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ज्यादा पौधे लगाये, जीवन में प्रकृति हितैषी व्यवहार करें। मुख्य वक्ता जिला उद्यान अधिकारी श्री हरिशंकर ने कहा कि हमें सड़क के डिवाइडर पर औषधीय पौधें लगाना चाहिए जिससे न सिर्फ दुर्घटनाओं में कमी आयेगी बल्कि पौधें वाहनों से निकले कार्बन को अवशोषित करने का माध्यम बनेंगे।
सम्मानित अतिथि राकेश राय पुत्र स्वर्गीय सांसद राजकुमार राय ने कहा कि बचपन से ही बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना होगा ताकि जब वे युवक-युवतियां बने तो सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति सचेत होकर एक जिम्मेदार तथा संवेदनशील नागरिक बनकर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करें।
अपने विचार व्यक्त करते हुए सम्मानित अतिथि मनीश मिश्रा, प्रबन्धक नगीना मिश्रा स्मारक महाविद्यालय लाटघाट ने कहा कि ज्ञान के मंदिरों से ही दुर्घटनामुक्त आजमगढ़ का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक विद्यार्थी सड़क के नियमों का पालन करेेंगे तो निश्चय की सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी।
सेंटजेेवीयर्स के डाइरेक्टर नीलेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि हम अपने स्कूल में सड़क सुरक्षा ज्ञान केन्द्र की स्थापना करूंगा जिससे हमारे विद्यार्थी सड़क के नियमों को विषय के रूप में अंगीकृत करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा ज्ञान केन्द्र के माध्यम से संचालित गतिविधियां विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा प्रहरी बनाने में सहायक होंगीइस अवसर पर पंकज कुमार पाण्डेय, नूतन श्रीवास्तव, अखिलेश उपाध्याय, गजानंद, रीता सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के निर्देश पर वाचनालय निधि से पुस्तक मेले से किताबों की खरीदडी एम के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज मिश्र ने सभी इंटर कालेज के प्रबंधकों/प्राचार्यो को वाचनालय निधि से पुस्तक मेले से किताबों की खरीद करने हेतु निर्देश दिया है।
दुर्घटनामुक्त आजमगढ़ सुरक्षित आजमगढ़ विषय पर आयोजित कार्यशाला में संेट जेवियर्स स्कूल की विशेष भागीदारी
बिना प्रशिक्षण के वाहन नहीं चलायेंगें-विद्यार्थियों ने लिया शपथ..............
आज पुस्तक मेले में आयोजित कार्यशाला में सेंट जेवियर्स स्कूल की विशिष्ट हिस्सेदारी रही। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सुरक्षित आजमगढ़ के लिए शपथ लिया बिना प्रशिक्षण के वाहन नहीं चलायेंगे, यातायात नियम को संस्कार के रूप में धारण करेंगे। फोर ई (यानि-इमरजेंसी केयर, इनफोर्समेंट, एजुकेशन एण्ड इंजीनियरिंग) के मंत्र का पालन करेंगे। कार्यशाला के अंत में राघव-नौवी, नूतन श्रीवास्तव, अखिलेष उपाध्याय-नौवी, अनुप यादव-बारहवी को बेहतर प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
नशामुक्त आजमगढ़ स्वस्थ आजमगढ़ विषय पर कल होगा विमर्श व कार्यशाला
पुस्तक मेंले के पांचवें दिन नशामुक्त आजमगढ़ स्वस्थ आजमगढ़ थीम के अन्तर्गत कार्यशाला एवं विमर्श का आयोजन किया जायेगा। जिसमें युवापीढ़ी की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ