राजधानी लखनऊ में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई गई देव दीपावली

 उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गोमती आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की

 राज्यसभा सांसद डॉक्टर अशोक वाजपेई दीपदान कर बने पूण्य के भागी
लखनऊ। देव दीपावली राजधानी लखनऊ में बड़े धूमधाम से मनाई गई । लखनऊ के अति प्राचीन मां सरस्वती मंदिर शुक्ला घाट पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी देव दीपावली की खासी धूम देखी गई । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिरकत की। सपत्नीक पधारे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सबसे पहले गोमती आरती कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की । राज्यसभा सांसद डॉक्टर अशोक वाजपेई ने भी देव दीपावली पर मां गोमती में दीपदान कर पूर्ण लाभ प्राप्त किया।
 सभी विशिष्ट अतिथियों ने नौकायनकर गोमती की मुख्य धारा में दीपदान किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि बृजेश पाठक ने कहा कि हम लोगों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि इस पावन कार्यक्रम का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। राज्यसभा सांसद डॉक्टर अशोक वाजपेई ने आए हुए सभी भक्तों को देव दीपावली की बधाई दी। गोमती नदी के आंचल में टिमटिमाते दियों की रोशनी ने सारे माहौल को  ऊर्जान्वित कर दिया। धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाए जाने वाली देव दीपावली बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाई जाती है। कहते हैं इस दिन भगवान शिव ने राक्षस त्रिपुरासुर को पराजित किया था और इसी प्रसन्नता को मनाने के लिए आज के दिन देवता धरती पर जाकर दीप जलाकर दिवाली मनाते हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हैं। मां सरस्वती मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर में अनवरत भंडारे का भी आयोजन किया गया था। मा सरस्वती मंदिर ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी वरिष्ठ अधिवक्ता विजय मिश्रा और प्रबंधक सुमन मिश्रा ने आए हुए सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विशिष्ट और अति विशिष्ट लोगों का आवागमन देर रात तक जारी रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ