धूमधाम से मनाया गया बुद्ध मेला, मिशन गायक रविराज बौद्ध को मिला सम्मान

महराजगंज। बुद्ध-भीम मेला बैदौली, निचलौल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मेले में हिस्सा लेने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में भर भरके बहुत दूर दूर से माताएं बहने, बड़े बुजूर्ग, नौजवान साथी व नन्हे मुन्ने बच्चे आये हुये थे। दर्जनों झांकियों ने हिस्सा लिया। नजारा देखकर दिल गदगद हो गया। लोगो द्वारा बहुत-बहुत प्यार व सम्मान मिला। सभी  जनपद वासियों को बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ