आजमगढ़। बुधवार को श्रमिक समाज कल्याण संघ परिवहन निगम द्वारा प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान में 18 सूत्रीय मांगों को लेकर संघ के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। परिवहन निगम के कर्मचारियों को सीसीए भत्ता न दिए जाने व सीधी भर्ती के रिक्त पदो को न भरें जाने, मृतक आश्रितों के परिजनों को अतिशीघ्र समायोजित करने सहित कई मांगांे को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा करने की मांग की। इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री हरिमोहन राम ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। इस अवसर पर क्षंेत्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द्र गौतम, बालचन्द्र, बहादुर बौद्ध, संजय कुमार, राजेन्द्र नाथ पाठक, गौरीचरण उपाध्याय, अमित कुमार गौतम, जैनेन्द्र कुमार, अब्दुल मोईद अन्सारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ