डबल इंजन की सरकार होते हुए भी महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा गैस सिलेंडर

आजमगढ़। गुरुवार को राज्यपाल को ज्ञापन रमेश राजभर की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया जिसमें विधित है कि भाजपा द्वारा अभी वर्तमान में राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में अपने जुमले का पिटारा खोलते हुए छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान में क्रमशः 450 रूपये एवं 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है परंतु जिन राज्यों में उनकी सरकारें हैं बढ़े हुए दामों पर सिलेंडर  मिल रहे हैं, जिसमें आम लोगों को अपना घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में इनकी डबल इंजन की सरकार होते हुए भी आमजन को महंगे दामों पर गैस खरीदना पड़ रहा है, जहां चुनाव है वहां उनके द्वारा सस्ते दामों पर गैस सिलेंडर देने की घोषणा  जहां उनकी सरकारें हैं वहां महंगे दामों पर गैस सिलेंडर मिलना इनका दोहरा चरित्र को उजागर करता है। जिस प्रकार अन्य राज्यों में उनके द्वारा रुपए 450 सौ में सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है इस प्रकार उत्तर प्रदेश में भी आमजन को 450 सौ में प्रति सिलेंडर देने का पार्टी द्वारा मांग किया जा रहा है ताकि उत्तर प्रदेश में गरीब जनता को दो वक्त की रोटी मिल सके l 
 ज्ञापन कार्यक्रम में निम्न लोग उपस्थित रहे पूर्णमासी प्रजापती, मुन्नू मौर्य, मोहम्मद नजम शाहिद शहर अध्यक्ष, मोहम्मद शाहिद खान, देव मुनि राजभर, अब्दुल हफीज खान, मिर्जा अहमद बेग, अर्सलान, प्रमोद यादव, प्रदीप यादव, मुन्नू यादव, रवि शंकर यादव आदि लोग। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ